न्यूज 127.
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के देवभूमि को नशामुक्त (ड्रग फ्री उत्तराखंड) किए जाने के अभियान के तहत एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देशानुसार चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। नशा तस्कर को थाना मुनि की रेती पुलिस और CIU की पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा।
जिसमें दिनांक 12-02-2025 को पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा प्रात: कालीन चैकिंग के दौरान अभियुक्त सुंदर पुत्र स्व0 ब्रह्म सिंह निवासी कस्बा रामराज थाना बहसूमा जनपद मेरठ हाल पता इंदिरा नगर ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष को समय 8:30 बजे प्रात: अवैध रूप से स्मैक की तस्करी करते हुये मुनि की रेती क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त के कब्जे से करीब 215 ग्राम स्मैक बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियुक्त सुंदर उपरोक्त ने पूछताछ पर पुलिस को बताया है कि वह मुजफ्फरनगर से यह स्मैक लाया है जिसे वह ऋषिकेश व मुनिकीरेती क्षेत्र में बाहर से आने वाले पर्यटकों को बेचने की फिराक में था। पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है।



