नवीन चौहान, हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस की नारकोटिक्स सेल की टीम ने अंकल उर्फ पंकज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। अंकल गांजा किंग है। पुलिस ने आरोपी अंकल के कब्जे से करीब डेढ़ लाख कीमत का साढ़े 12 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस को रंगेहाथों दबोचने के लिये नारकोटिक्स सेल की टीम काफी समय से प्रयास कर रही है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने और युवाओं को नशीले पदार्थो से दूर रहने के लिये नारकोटिक्स सेल प्रभारी नवीन चंद्र सेमवाल संजीदगी से कार्य कर रहे है। मुखबिर तंत्र की मदद से नशीले पदार्थो की ब्रिकी करने वाले अपराधी तत्वों को चिंहित कर गिरफ्तारी संभव करा रहे है। मंगलवार को नारकोटिक्स प्रभारी नवीन चंद्र सेमवाल को ज्वालापुर क्षेत्र में एक व्यक्ति के गांजा बेचने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही नवीन चंद्र सेमवाल ने कांस्टेबल देशराज, सतेंद्र, माजिद खान, मनोज पटवाल, रहीस और महिला कांस्टेबल अनूभा रावत को साथ लेकर आरोपी के घर पर दबिश दी। आरोपी पंकज शर्मा उर्फ अंकल पुत्र लब्बा शर्मा निवासी राजीव नगर कालोनी ज्वालापुर गांजे की ब्रिकी करने के लिये निकल रहा था। पुलिस के आरोपी अंकल की तलाशी ली तो करीब डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी अंकल ने बताया कि वह दिल्ली मंजनू के टीले से माल लाकर हरिद्वार में बेचता है।
एक दिन की कमाई 20 हजार
नारकोटिक्स सेल प्रभारी नवीन चंद्र सेमवाल ने बताया कि आरोपी अंकल उर्फ पंकज शर्मा की एक दिन की कमाई 15 से बीस हजार की है। वह गांजे को रोडवेज की बस में रखकर लाता है। एक बार में दो किलोग्राम गांजा लाता है। जिसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों में लड़कों को बेचने के लिये रखा गया है।
king uncal को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए अंकल के कारनामे



