न्यूज 127
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देशों पर अवैध कॉलोनियों के ध्वस्तीकरण का सिलसिला जारी है। एचआरडीए की टीम ने ताबड़तोड़ तरीके से कार्रवाई करते हुए पांच कॉलोनियों में बुलडोजर चलाकर सड़कों को ध्वस्त किया। प्राधिकरण के अधिकारियों ने कॉलोनाईजरों को चेतावनी दी कि बिना नियमानुसार मानचित्र स्वीकृत कराये स्थल पर निर्माण व विकास कार्य ना करें। सभी कॉलोनियों के मानचित्र को स्वीकृत कराकर ही निर्माण कार्य शुरू किया जाए।
इन कॉलोनियों में हुई कार्रवाई
बेडपुर क्षेत्र,धनौरी रोड पर निम्न अनाधिकृत कॉलोनियों को मौके पर ध्वस्त किया गया-
1.नदीम व शहजाद द्वारा बेडपुर चौक के पास लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी
2.महकार द्वारा बेडपुर, वेलकम गेस्ट हाउस के सामने लगभग 13 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी
3.हितबद्ध व्यक्ती द्वारा धनौरी मार्ग बेडपुर में लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी
4.अनीश द्वारा धनौरी मार्ग बेडपुर में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी
5.राव शहजाद द्वारा बेडपुर चौक के पास लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी
एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कहा कि हरिद्वार के सर्वागीण विकास के लिए कॉलोनियों का नियमतीकरण कराना आवश्यक है। जिसके प्लाट खरीदने वाले खरीददारों को एचआरडीए की ओर से सभी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। अवैध कॉलोनी किसी भी सूरत में विकसित नही होने दी जायेगी।
HRDA की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पांच अवैध कॉलोनियों पर गरजा बुलडोजर


