नवीन चौहान
हरिद्वार। हाईकोर्ट के आदेश पर हरिद्वार में तैनात सिविल जज के घर से बरामद बालिका को बंधन मुक्त करा दिया गया है। मेडिकल परीक्षण में बालिका के शरीर पर कई घाव मिलने की पुष्टि चिकित्सकों ने की है। इसके बाद चिकित्सकों की मेडिकल रिपोर्ट और बालिका के बरामदगी की रिपोर्ट हरिद्वार पुलिस ने जिला जज राजेंद्र सिंह चौहान को सौंप दी है। ]
इस केस में हरिद्वार पुलिस हाईकोर्ट से मिलने वाले आदेशों की प्रतीक्षा कर रही है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुये पूरी कार्रवाई की गई थी। सभी रिपोर्ट जिला जज को भेज दी गई है।