TRIVENDRA SINGH RAWAT सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताई केंद्र सरकार के बजट की खूबिया, विकसित भारत की दिशा में बढ़ते कदम




Listen to this article


न्यूज127
पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र सरकार द्वारा जारी साल 2024—25 के बजट की तमाम खूबियां गिनाई। उन्होंने बताया​​ कि विकसित भारत की दिशा में कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट बनाया है। पांच मजबूत स्तंभों पर आधारित इस बजट में मध्यम वर्ग से लेकर उद्योगपतियों को सुविधा प्रदान की गई है। प्राइवेट सेक्टर के कारोबारियों के व्यापार की बढोत्तरी के लिए यह बजट उन्नति के पथ पर अग्रसर करेगा।


हरिद्वार के डामकोठी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारत सरकार का बजट साल 2014 में पहली बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने और एनडीए की सरकार बनी तो बजट 16 लाख करोड़ का था। वर्तमान में 51 लाख करोड़ है। करीब साढ़े तीन गुना बजट वेल्यू बढ़ी। जबकि इस बार केंद्र सरकार ने पांच स्तंभों पर आधारित बजट पेश किया है। जिसमें सबसे पहले विकास में तेजी लाना, सुरक्षित समावेशी विकास, निजी क्षेत्रों के निवेश को बढ़ाना, घरेलू खर्च में बृद्धि और भारत के मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढ़ाना शामिल है। केंद्र सरकार की तमाम जनकल्याणकारी

योजना में जनता के पैंसे की खूब बचत हुई है। उन्होंने कहा कि जनऔषधि केंद्र में 80 प्रतिशत छूट दी गई। जिससे जनता का 30 हजार करोड़ रूपया बचाया। नल से जल योजना में 12 करोड़ से अधिक घरों में पानी पहुंचा। 40 हजार करोड़ रूपये की बचत हुई। पीएम सूर्यघर योजना 25 से 30 हजार करोड़ की बचत होगी। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह बजट देश के आर्थिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा सरकार की प्राथमिकता देश के हर वर्ग तक विकास की रोशनी पहुँचाना है। यह बजट उद्योग, व्यापार, कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों को मजबूत करने वाला है। खासतौर पर उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों के लिए यह बजट नई संभावनाएँ लेकर आया है, जिससे स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
सांसद ने उद्योग​पतियों से किया संवाद
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सिडकुल के गार्डेनिया होटल में बजट पर संवाद कार्यक्रम में उद्योग जगत के लोगों को बजट कार्यक्रम में संवाद किया। उन्होंने केंद्रीय सरकार के बजट की तमाम खास बाते बताई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं से उद्योगों के पंख लगेगे। राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। केंद्र सरकार ने छोटे और मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए जो कदम उठाए हैं उनसे व्यापारियों को राहत मिलेगी और नए स्टार्टअप्स को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही युवाओं और रोजगार सृजन को लेकर भी अपनी प्रतिबद्धता जताई।
उन्होंने कहा हमारी सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर युवा के पास रोजगार के पर्याप्त अवसर हों। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है और इसी दिशा में यह बजट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, नगर निगम मेयर किरण जैसल, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा तथा हरिद्वार के प्रमुख उद्योगपति एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री, आशु चौधरी, परमिंदर शर्मा,सुनील पांडे सुखदेव सिंह आत्माराम सैनी अविनाश गोयल हिमेश कपूर अनूप चौहान केतन कुमार पराग गुप्ता रंजीत झा संदीप रथी पुनीत गोयल साधुराम सैनी मनोज शुक्ला विनीत धीमान प्रभात कुमार सुलभ जैन अमित कुमार गुरमीत सिंह आदि उपस्थित रहे।