UTTARAKHAND POLICE पुलिस ने जीत लिया पीड़ित परिवार का विश्वास, सफाईकर्मी की करतूत का पर्दाफाश




Listen to this article


नवीन चौहान
देहरादून पुलिस की ईमानदारी के चलते सफाईकर्मी की करतूत का पर्दाफाश हो गया। सड़क की सफाई करते—करते घर के गहनों पर ही हाथ साफ कर दिया। इससे पहले की चोरी के माल को ठिकाने लगा पाते देहरादून की मुस्तैद पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 19 लाख रूपये की कीमत के आभूषण, अन्य कीमती सामान बरामद कर लिया। पुलिस की ईमानदारी की बात यह रही कि जिस सामान की जानकारी पीड़ित को नही थी, बरामद होने के बाद तस्दीक करने पर याद आया। घटना का मास्टर माइंड अभियुक्त नगर निगम में है सफाई कर्मचारी है। अभियुक्त ने अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस के मुताबिक 24 फरवरी 2025 को अक्षय कपि
ल पुत्र स्वर्गीय चंद्र किरण कपिल निवासी मकान नंबर 1453 इंदिरानगर वसंत विहार ने पुलिस को बताया कि 21 फरवरी 2025 को वह अपने परिवार के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने रुड़की गए थे। जब वापस आए तो देखा की अज्ञात चोर द्वारा उनके घर की खिड़की की ग्रिल व जाली तोड़कर घर के अंदर से सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी चोरी कर लिए गए थे। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
एसएसपी अजय सिंह ने चोरी की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष बसंतविहार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण कर घटनास्थल के आसपास लगे 35 सीसीटीवी कैमरो को चेक किया। वर्तमान में चोरी, नकबजनी की घटनाओं में जेल से जमानत पर रिहा हुए अभियुक्तों की सूची तैयार कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को चाय बागान खंडहर से थोड़ा आगे प्राइमरी स्कूल के पास से हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम सूरज साहनी तथा अंकित बताया, दोनो अभियुक्तों की तलाशी में उनके पास से उसके पास से 02 हैंडबैगों में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी बरामद हुई, जिसके संबंध में दोनो अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त आभूषणों को वसंत विहार क्षेत्र में एक बंद घर से चोरी करना बताया गया। पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के विवरण :-
पूछताछ में आरोपी अंकित ने बताया कि वह नगर निगम में सफाई कर्मचारी है।21 फरवरी को इंदिरानगर सीबीआई ऑफिस के पीछे पार्क के पास सफाई करने के दौरान उसने वादी को अपने परिजनों के साथ बैग लेकर कहीं बाहर जाते देखा। जिस पर उसके द्वारा उक्त बात अपने साथी सूरज साहनी को बताते हुए उक्त घर मे चोरी की योजना बनाई तथा योजना के मुताबिक रात में उक्त बंद घर की खिड़की की ग्रिल और जाली तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद अभियुक्तों द्वारा पकड़े जाने के डर से चोरी के माल को चाय बागान के पास एक खंडर में छिपा दिया, जिसे आज अभियुक्त बेचने की फिराक में ले जा रहे थे, पर इस दौरान पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
शातिर अपराधी सूरज
गिरफ्तार अभियुक्त सूरज साहनी पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य अपराधों में जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध जनपद के अलग-अलग थानों में मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य अपराधों के कई अभियोग पंजीकृत है।
नाम पता अभियुक्त :-
1- सूरज साहनी पुत्र सिताई मुखिया निवासी शास्त्रीनगर खाला, थाना वसंत विहार, देहरादून, उम्र- 20 वर्ष
2- अंकित पुत्र स्वर्गीय अमरपाल निवासी शास्त्रीनगर खाला, थाना बसंत विहार, देहरादून, उम्र- 23 वर्ष

बरामदगी
1- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी
2- अलग- अलग धातुओं की मूर्तियां
3- 01 कैमरा यासिका कम्पनी
4- सफेद- पीली धातु के कई बर्तन (प्लेट, चम्मच व अन्य सामान)
5- नगदी 12000/- रुपये
( बरामद ज्वैलरी व अन्य सामान की अनुमानित कीमत लगभग 19 लाख रुपए है।)
पुलिस टीम
1- उ०नि० प्रदीप सिंह रावत, थानाध्यक्ष बसंत विहार
2- उ०नि० नीरज त्यागी, चौकी प्रभारी इंदिरा नगर
3- का० अनूज
4- का० मंदीप
5- का० नीरज
6- हे०का० किरण कुमार (एसओजी)