झिलमिल ढ़ाबे का मालिक करता था घिनौना काम, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। झिलमिल ढ़ाबे का मालिक ट्रकों के चालक और हेल्पर की मदद से ट्रकों से डीजल चोरी करने का घिनौना काम करता था। ढ़ाबे पर आने वाले वाहनों से डीजल चोरी की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने मौके से डीजल चोरी करते हुए ढ़ाबा कर्मचारी को पकड़ा है। एक वाहन को सीज कर लिया है। घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना रूड़की की है। रूड़की ढ़ंढेरा फाटक के पास झिलमिल ढ़ाबा है। पुलिस को सूचना मिली की ढ़ाबे पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी किया जाता है। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने डीजल चोरी के खेल से पर्दा उठाने के लिए सिविल पुलिस तैनात कर दी। बुधवार की शाम को पुलिस की सीआईयू की टीम ने रेड डाली पुलिस ने ड्राइवर और हेल्पर को तेल करते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी झिलमिल ढ़ाबे का मालिक भाग गया। ढाबा मालिक और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।