IPS Transfar: उत्तराखंड के पांच IPS अफसरों के तबादले




Listen to this article

न्यूज 127.
शासन ने देर शाम पांच आईपीएस अफसरों के तबादले किये हैं। जिन अफसरों के तबादले किये गए हैं उनमें 2011 बैच के मुकेश कुमार को पुलिस उप म​हानिरीक्षक पीएसी बनाया गया है। 2011 बैच के धीरेंद्र सिंह गुंज्याल को पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।

2015 बैच की रचिता जुयाल को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, उत्तराखंड बनाया गया है। 2021 बैच के जितेंद्र मेहरा को एसपी क्राइम भी जिम्मेदारी दी गई है। अभी वह हरिद्वार में ही एसपी यातायात की जिम्मेदारी देख रहे हैं। 2021 बैच की निहारिका तोमर को एसपी क्राइम और यातायात उधमसिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है।