न्यूज 127.
कोतवाली नगर पुलिस ने मादक पदार्थ (शराब/गांजा/चरस आदि) के धंधे में लिप्त 7 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 4 पुरुष और 03 महिलाऐं शामिल हैं। इनके अलावा एक अन्य वारंटी को गिरफ्तार किया गया है, जो चैक बाउंस के मामले में वांछित चल रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में वारण्टियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक-04.03.2025 एवं 05.03.2025 को मादक पदार्थ (शराब/गांजा/चरस आदि) के धंधे में लिप्त 07 वारण्टी (04 पुरुष+ 03 महिलाऐं) एवं 01 चैक वाउन्स के वारण्टी को गिरफ्तार किया गया है। सभी वारण्टी अपने-अपने विरुद्ध हुये मुकदमों की तारीख पर मा0 न्यायालय नहीं जा रहे थे, जिस पर मा0न्यायालय हरिद्वार द्वारा उपरोक्त वारण्टियो के विरुद्ध NBW निर्गत कर तामील हेतु कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस को प्राप्त हुये। जिस पर कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये वारण्टियो उनके-उनके मस्कनो से गिरफ्तार किया। सभी वारण्टियो को समय मा0न्यायालय हरिद्वार के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नशे के धंधे में लिप्त सात वारंटियों को पुलिस ने दिखायी हवालात




