HRDA हरिद्वार विकास प्राधिकरण की टीम ने दो अवैध निर्माण किए सील, हड़कंप




Listen to this article


न्यूज127
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने दो अवैध निर्माणों को सील किया है। प्राधिकरण की टीम लगातार अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
एसआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिं​ह के निर्देशों पर प्राधिकरण की टीम लगातार अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान चला रही है। क्षेत्रों में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए भवनों का निर्माण करने वालों के खिलाफ नोटिस की कार्रवाई कर रही है।


प्राधिकरण के सचिव मनीष सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की टीम ने मुन्तजा, शाहपुर एवं जीसान के महाडी चौक, खुब्बनपुर मार्ग सुपर वेल्डिंग वर्क्स के पीछे- भगवानपुर, जिला- हरिद्वार में 02 अनाधिकृत निर्माणों को सील किया गया है। अवैध निर्माणों के सीलिंग की कार्रवाई के दौरान सम्बंधित क्षेत्रीय अभियंता एवं सुपरवाइजर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि जनता को मानचित्र स्वीकृत कराए जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद क्षेत्रों में भवन निर्माण करने के दौरान मानचित्र की स्वीकृति कराने में रूचि नही दिखा रहे है। ऐसे तमाम भवनों को नोटिस जारी कर दिया गया है। यदि निर्माण कार्य करेंगे तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी।