न्यूज127
एक दिन के मुख्यमंत्री ने हरिद्वार पहुंचकर दोस्ती का धर्म निभाया। जहां उन्होंने संतों से आशीर्वाद लिया और संतों को अपने हाथों से भोजन प्रसाद वितरित किया। जी हां हम बात कर रहे नायक फिल्म के मुख्य अभिनेता अनिल कपूर की। जिन्होंने नायक फिल्म में एक इंटरव्यू लेने के दौरान मुख्यमंत्री को उनकी खराब कार्यशैली के लिए चैलेंज कर दिया और जब उनको एक दिन का मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया तो उन्होंने सुर्खियां बटोर ली।
बालीवुड इंड्रस्टी में अपनी फिल्मों का लोहा मनवा चुके अनिल कपूर एक जाना पहचाना चेहरा है। फिल्मी दुनिया में अनिल कपूर के करोड़ों फैंस है। अनिल कपूर को देखने का क्रेज जनता में जबरदस्त है। यूं तो अनिल कपूर ने अपने फिल्मी कैरियर में 100 से ज्यादा फिल्मे की है। लेकिन नायक फिल्म में मुख्यमंत्री के तौर पर उनका किरदार बहुत सराहा गया था।
नायक फिल्म की बात
नायक फिल्म में शिवाजी राव गायकवाड़ अर्थात(अनिल कपूर) महत्वाकांक्षी टेलीविजन कैमरामैन है जो अपने दोस्त टोपी (जॉनी लीवर) के साथ क्यूटीवी चैनल के लिए काम करता है। नौकरी के दौरान, शिवाजी को कॉलेज के छात्रों और बस चालकों के बीच लड़ाई के कारण हुए दंगों को रिकॉर्ड करने का काम सौंपा जाता है। उसी बीच गलती से एक बातचीत रिकॉर्ड हो जाती है जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बलराज चौहान (अमरीश पुरी) पुलिस को कुछ भी करने से मना कर देते हैं। दंगों के दौरान शिवाजी कॉलेज के एक छात्र की जान बचाता है और इसे टोपी द्वारा रिकॉर्ड किया जाता है। अपने इन अच्छे कार्यों के कारण हुई प्रसिद्धि की वजह से शिवाजी को वरिष्ठ टेलीविजन प्रस्तोता के रूप में पदोन्नत कर दिया जाता है। इसी बीच पुलिस की निष्क्रियता के कारण जान-माल की क्षति हो चुकी होती है। अपने फैसलों को समझाने के लिए बलराज चौहान शिवाजी के साथ एक लाइव साक्षात्कार करने के लिए सहमत हो जाते हैं। इस दौरान शिवाजी इन मुद्दों को उठाता है और उनके द्वारा रिकॉर्ड की गई बातचीत को प्रसारित करता है। अपनी सरकार के कुप्रबंधन के आरोपों के जवाब में बलराज यह कहता है कि उन लोगों का काम आसान नहीं है। वह शिवाजी को एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनकर उन समस्याओं का स्वयं अनुभव करने की चुनौती देता है। शिवाजी अनिच्छा से चुनौती स्वीकार करता है। अनिल कपूर को एक दिन का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलता है।
हरिद्वार पहुंचे
अनिल कपूर की बात करें तो वह अपने जिगरी दोस्त अनुपम खेर के 70वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने कनखल के हरिहर आश्रम में आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद जी महाराज के सानिध्य में भगवान शिव की आराधना की और धर्म और आध्यात्म की शक्ति को महसूस किया। भक्ति से सराबोर अनिल कपूर ने संतों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और संतों को भोजन प्रसाद कराया। हरिहर आश्रम परिसर में धर्म और आध्यात्म की गहराई को समझा। हालांकि मीडिया से कोई खास बात नही की लेकिन अपने दोस्त अनुपम खेर के जन्मदिन की शुभकामनाएं जरूर दी।
एक दिन के मुख्यमंत्री ने हरिद्वार पहुंचकर किया यह काम, संतों ने ली सेल्फी


