Haridwar GRP ने एक मासूम के चेहरे पर दी मुस्कान, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। आप्रेशन इस्माइल में हरिद्वार जीआरपी को पहली सफलता मिल गई है। जीआरपी लक्सर पुलिस के अथक प्रयासों से एक मासूम के चेहरे में मुस्कान लौट आई है। जीआरपी ने बच्चे को बरामद कर उसकी मां से मिलवा दिया है। जिसके बाद मां और बेटा बेहद खुश है। पुलिस बच्चे के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने के लिये दबिश दे रही है। पुलिस को भरोसा है कि वह जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा देगी। इसी के साथ पुलिस के जवानों का मनोबल भी बढ़ गया है।

प्रदेश के पुलिस मुखिया डीजीपी अनिल रतूड़ी के निर्देशों पर लापता बच्चों को बरामद कर उनके परिजनों तक पहुंचाने के लिये 1 फरवरी से आप्रेशन इस्माइल शुरू किया गया है। हरिद्वार एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने आप्रेशन इस्माइल को सफल बनाने के लिये एसपी सिटी ममता वोहरा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुये नोडल अधिकारी बनाया है। एसपी सिटी ममता वोहरा हरिद्वार जनपद से लापता 131 बच्चों को बरामद करने की कठिन चुनौती के लक्ष्य को पूरा करने में पूरी तन्मयता से जुट गई है। उन्होंने हरिद्वार पुलिस की चार टीमे बनाई है। एक टीम में एक इंस्पेक्टर, चार कांस्टेबल व एक महिला कांस्टेबल को लगाया है। इसी मुहिम में जुटे एसपी जीआरपी लक्सर प्रकाश चंद्र आर्य ने जीआरपी की दो टीमे बनाई है। जीआरपी लक्सर के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने आप्रेशन इस्माइल के पहले ही दिन एक 4 साल के मासूम अभिषेक को सकुशल बरामद कर उसकी मां सपना से मिलवा दिया है। अभिषेक के लापता होने के संबंध में जीआरपी लक्सर ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। मासूम की बरामदगी के साथ ही हरिद्वार पुलिस पूरे उत्साह के साथ अन्य लापता बच्चों की खोजबीन में जुट गई है।