हरिद्वार में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ​शव की शिनाख्त




Listen to this article


न्यूज127
हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एक दवा कंपनी के पास स्थित दवा चौराहे पर पेड़ से लटके एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सिडकुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का उतरवा कर जिला अस्पताल पहुंचाया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका हुआ पाया गया है। इसलिए पुलिस सभी एंगल से घटना की जांच में जुट गई है। फिलहाल, मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। हत्या और आत्महत्या के एंगल से जांच की जा रही है। मृतक की आयु करीब 30 साल प्रतीत हो रही है।