न्यूज 127.
पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान और उमर अकमल के घर दिनदहाड़े चोरी होने की खबर सामने आयी है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी क्रिकेटरों के पिता के फार्महाउस पर ये चोरी हुई है। कुछ चोरों ने दिनदहाड़े मेन गेट का ताला तोड़कर एंट्री की और नए लगाए गए सोलर पैनल को उखाड़ ले गए। इसकी कीमत करीब 5 लाख पाकिस्तानी रुपये बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के अनुसार, ये घटना लाहौर के हेयर इलाके में हुई, जिसकी शिकायत के आधार पर अपराधियों की तलाश शुरू हो गई है. घटना के बाद कामरान अकमल के पिता ने बताया कि उन्होंने जिस दिन सोलर सिस्टम लगवाया, उसके अगले ही दिन वो चोरी हो गया. घटना की सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस फार्महाउस पर पहुंच गई और सबूत जमा किए. पुलिस ने बताया कि अपराधियों के पहचान के लिए CCTV फुटेज और दूसरे तरह की सबूतों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
फार्महाउस कोच काशिफ महमूद की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. कामरान अकमल ने 6 साल तक टीम से बाहर रहने के बाद 2023 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. क्रिकेट छोड़ने के बाद उन्होंने कोचिंग के पेशे को अपना लिया था. साथ ही टीवी पर क्रिकेट मैचों की एनालिसिस करके भी पैसा कमाते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वो अपने बयानों को लेकर काफी चर्चे में रहे थे. उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से अपने करियर में 268 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 6871 रन बनाए।