Haridwar police: 5 हजार के ईनामी को यूपी से दबोच लायी कोतवाली ज्वालापुर पुलिस




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देशन में हरिद्वार पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने का काम कर रही है। इसी क्रम में वांछित अपराधियों की भी धरपकड़ की जा रही है। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने एसएसपी के निर्देशन पर सराहनीय कार्य करते हुए पांच हजार के ईनामी अभियुक्त को यूपी के सहारनपुर जनपद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के आदेशानुसार जनपद हरिद्वार में वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 692/2024 को धारा 303 (2)317 BNS में वांछित/₹5000 के ईनामी अभियुक्त कुलतार सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी प्रकाश लोक कॉलोनी निकट नुमाइश ग्राउंड थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।