युवती के साथ रेप कर हत्या का आरोपी आटो चालक एनकाउंटर में ढेर




Listen to this article

न्यूज 127.
रेप के बाद युवती की हत्या करने वाला एक लाख का इनामी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से है। पुलिस ने यह एनकाउंटर घटना के सामने आने के 24 घंटे के भीतर किया।

जानकारी के अनुसार लखनऊ के मलिहाबाद में 32 वर्ष की युवती की रेप के बाद हत्या करके लाश को बैग में डालकर भाग जाने के मामले मे पुलिस ने आरोपी अजय द्विवेदी को एनकाउंटर में मार गिराया।

गौरतलब है की अयोध्या के रौनाही क्षेत्र की रहने वाली युवती इंटरव्यू देकर वाराणसी से बीती देर रात लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे पहुंची थी। वहां से ऑटो लेकर चिनहट निवासी अपने भाई के घर के लिए निकली थी। रास्ते में मोबाइल पर भाई और भाभी से बात भी करती रही और लाइव लोकेशन भी शेयर किया।

लेकिन ऑटो चालक अजय द्विवेदी उसे मलिहाबाद इलाके में ले गया। आम के बाग में उसके साथ जबरदस्ती की। लड़की ने विरोध किया तो उसने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने अजय पर एक लाख का इनाम भी घोषित कर दिया था।

पुलिस ने एनकाउंटर से पहले मुख्य आरोपी के भाई दिनेश को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अजय दुबग्गा का कुख्यात अपराधी था, जिस पर 23 केस दर्ज थे, जबकि उसके भाई दिनेश पर 9 मुकदमे है।