न्यूज 127.
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के सख्त निर्देशों के चलते हरिद्वार पुलिस सत्यापन अभियान को गंभीरता से चलाती दिखायी दे रही है। प्रत्येक रविवार को सुबह के समय एक साथ पूरे जनपद में यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत स्थानीय पुलिस स्वयं लोगों के घर तक पहुंचकर दरवाजे खटखटा रही है।
इस अभियान के दौरान उन किरायेदारों की जांच पड़ताल की जा रही है जिनके मकान मालिकों ने उनका सत्यापन नहीं कराया है। जांच के दौरान जिन किरायेदारों का सत्यापन नहीं मिलता उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आज भी सुबह पुलिस ने यह अभियान चलाया।
आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए हरिद्वार पुलिस की कसरत जारी है। रविवार सुबह सुबह गली मौहल्लों में पहुंची कई पुलिस टीमें झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों का भी सत्यापन कर रही है। शहर से लेकर देहात तक डोर टू डोर यह सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस संदिग्धों की पड़ताल में आईडी की जांच पड़ताल कर रही है। सत्यापन कराए बिना अपने मकान में किरायेदार रखने वाले कई मकान मालिक कार्यवाही की जद में आ रहे हैं। इनका पुलिस एक्ट में चालान किया जाएगा।