हरिद्वार में अधिवक्ता को बंधक बनाकर वाहन और 50 हजार की लूट




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार में एक अधिवक्ता ने अपने साथी अधिवक्ता व दोस्तों पर तमंचे के बल पर बंधक बनाकर मारपीट करने व 50 हजार की रकम और कार लूटने का संगीन आरोप लगाया है। देर रात्रि हुई घटना के संबंध में पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को 112 पर सूचना दी थी। दो अधिवक्ताओं के बीच का मामला होने के चलते पुलिस घटना की वजह जानने का प्रयास कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह को दी तहरीर में कनखल राजा गार्डन निवासी चिराग गोस्वामी ने बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता है। वकालत के जरिए अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है। अभिषेक भारद्वाज पुत्र अनंत शंकर निवासी भगत भोजनायल उससे रंजिश रखता है। 23 मार्च की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे सिंहद्वार पर अभिषेक भारद्वाज, हिमांशु धीमान, कार्तिक धीमान व अन्यों ने अपहरण कर बैरागी कैंप ले गए। जहां मेरे साथ मारपीट की गई व हथियार दिखाकर डराते हुए 50 की फिरौती मांगी। मैंने अपने चाचा को फोन करके आन लाइन रकम अभिषेक के एकाउंट में डलवाई। जिसके बाद उक्त लोग मुझे बंगाली मोड छोड़कर मेरी गाड़ी लेकर चले गए।
पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है। कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। आपसी रंजिश का मामला है। सीसीटीवी फुटेज को मंगाया गया है। जिसके बाद ही घटना की सत्यता का पता चल पायेगा।