फिजिकल रिलेशन के बदले पत्नि लेती है 5 हजार कैश, पति ने दर्ज कराया केस




Listen to this article

न्यूज 127.
बेंगलुरु से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक आईटी इंजीनियर ने अपनी पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने आरोपियों पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। यहां तक कि उसने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि वह हर बार फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए पांच हजार रूपये नकद लेती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युवक का दावा है कि उसकी शादी 14 अगस्त 2022 को लिंगायत मैट्रिमोनियल के माध्यम से हुई थी और शादी से पहले ही पत्नी और उसकी मां ने पैसों की डिमांड जारी रखी। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि पत्नी ने शादी के बाद वैवाहिक जीवन को सामान्य रूप से नहीं अपनाया। उन्होंने कहा कि जब भी वे शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करते, पत्नी आत्महत्या की धमकी देती और सुसाइड नोट छोड़कर उन्हें ब्लैकमेल करती।

युवक का यह भी आरोप है कि पत्नी ने उनके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर हत्या करने की कोशिश की। इसके अलावा, पत्नी और उसके परिवार ने घर खरीदने के लिए 60 लाख रुपये की मांग की और हर महीने 75 हजार रुपये की ईएमआई भरने का दबाव डाला। मना करने पर पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया और कहा कि जब तक उसकी मांगें पूरी नहीं होगी वह शारीरिक संबंध नहीं बनाएगी।