अधिवक्ता लूट प्रकरण में झोल ही झोल, अधिवक्ता पर देनदारी के आरोप




Listen to this article


न्यूज127
अधिवक्ता चिराग गोस्वामी से लूट प्रकरण में झोल ही झोल नजर आ रहे है। लूट की कहानी बयां करने वाले अधिवक्ता पर ही अपने कई साथी अधिवक्ताओं की देनदारी है। इसी के चलते अभिषेक भारद्वाज ने भी रकम लेने के लिए ही चिराग गोस्वामी पर दबाब बनाया। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की सच्चाई जानने के लिए प्रकरण की तह में जाने का प्रयास कर रही है।
24 मार्च को कनखल राजा गार्डन निवासी अधिवक्ता चिराग गोस्वामी ने कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह को तहरीर देकर अपने साथ लूट की वारदात होना बताया। उसके साथी अधिवक्ता अभिषेक भारद्वाज पर रंजिश रखने का आरोप लगाया। पुलिस को बताया कि 23 मार्च की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे अभिषेक निवासी भगत भोजनालय सिंहद्वार चौक पर अपने साथियों हिमांशु धीमान, कार्तिक धीमान व अन्यों के साथ उसकी कार में आ गए। तमंचे के बल पर अपहरण किया और उसकी कार को बैरागी कैंप ले गए। जहां मेरे साथ मारपीट की गई व हथियार दिखाकर डराते हुए 50 की फिरौती मांगी। मैंने अपने चाचा को फोन करके आन लाइन रकम अभिषेक के एकाउंट में डलवा दी। जिसके बाद उक्त सभी लोग मुझे बंगाली मोड कनखल में छोड़कर मेरी गाड़ी लेकर चले गए। लेकिन इस कहानी के पीछे की कहानी कुछ और ही बयां कर रही है।
न्यूज127 को मिली जानकारी के मुताबिक चिराग गोस्वामी रूड़की का निवासी है। उसने कई लोगों से रकम उधार ले रखी है। पीड़ितों ने चिराग से अपनी रकम वापिस लेने के लिए बार—बार कहा। लेकिन उनका पैंसा नही मिल पाया। ऐसे ही अधिवक्ता अभिषेक भारद्वाज का पक्ष अभी नही आया है। उनका पक्ष जानने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। लेकिन अभी तक की तमाम जानकारी के बाद एक बात तो साफ हो चुकी है कि यह लूट और फिरौती का मामला नही है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि​ संवेदनशील प्रकरण की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और कार को बरामद कर लिया है। पुलिस को कार बंगाली मोड के पास खड़ी मिली।