haridwar: ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत बच्चों को दिलाया स्कूल में प्रवेश




Listen to this article

न्यूज 127.
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर बच्चों को भिक्षा से हटाकर शिक्षा की तरफ ले जाने के लिए ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है जो भिक्षा मांग रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों का शिक्षा के प्रति लगाव लगाना है।
पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की ओर से ऑपरेशन मुक्ति के तहत रानीपुर क्षेत्र में बाल भिक्षावृत्ति के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी के दिशा निर्देशों पर इस इस अभियान में बच्चों को चिन्हित किया गया है। इन बच्चों की पढ़ाई को लेकर सेक्टर 1 में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में एडमिशन कराया गया। उप निरीक्षक राखी रावत ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश में एक महीने का ऑपरेशन मुक्ति अभियान (भिक्षा नहीं शिक्षा दे) अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल विनीता सेमवाल, महिला कांस्टेबल पूनम सौरियाल टीम के साथ अभियान चलाया है।