इस माह हटेंगे 12 सीपीयू कर्मी, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

अनुराग गिरी 

देहरादून। प्रदेश की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये नये-नये प्रयोग कर रहे यातायात निदेशक केवल खुराना ने 12 सीपीयू कर्मियों के खराब प्रदर्शन पर एक्शन लेने की तैयारी कर ली है। उन्होंने सीपीयू कर्मियों को हटाने का मन बना लिया है। इन सभी के खिलाफ दिसंबर में खराब प्रदर्शन करने की रिपोर्ट मिली थी। इन सभी को कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश दिए गए थे। लेकिन सीपीयू के इन जवानों की कार्यप्रणाली में कोई सुधार होता प्रतीत नहीं हुआ है। यातायात निदेशक केवल खुराना ने बताया कि इनकी जगह ट्रेनिंग कर रहे नए पुलिस कर्मियों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर सीपीयू कर्मी के परफॉरमेंस का आंकलन किया जाएगा।
कैमरे से छेड़छाड़ करने पर गाज
चालान और कैमरे की रिकार्डिग में छेड़छाड़ करने के आरोप में सीपीयू के दारोगा और सिपाही पर गाज गिरी है। दोनों को सीपीयू से हटाते हुए मूल तैनाती पीएसी में भेज दिया है। इस मामले के बाद सीपीयू कर्मियों को ऐसी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
चालान और कैमरे की रिकार्डिग में छेड़छाड़
सीपीयू ऊधमसिंहनगर में तैनात दारोगा भगवंत सिंह राणा व कांस्टेबल वीरचंद्र लोहानी के खिलाफ चालान और कैमरे की रिकार्डिग में छेड़छाड़ की जांच चल रही थी। एसएसपी ऊधमसिंहनगर डॉ सदानंद दाते ने एक रिपोर्ट यातायात निदेशालय को भेजी थी। यातायात निदेशक केवल खुराना ने जब मामले में जांच कराई तो पूरा मामला सही निकला। इसके बाद यह मामला डीजीपी अनिल रतूड़ी के संज्ञान में लाया गया।
डीजीपी अनिल रतूड़ी के निर्देश के यह आदेश
डीजीपी अनिल रतूड़ी के निर्देश के बाद यातायात निदेशक केवल खुराना ने दारोगा और सिपाही को सीपीयू से हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। दोनों को मूल तैनाती पीएसी में वापस भेज दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रदेश के सीपीयू में तैनात पुलिस कर्मियों को चेतावनी दी गई कि चालान और कैमरे में छेड़छाड़ की और ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।