केबिनेट मंत्री Madan Kaushik का Shivalik Nagar को लेकर ये प्लान, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

अनुराग गिरि।

देहरादून। प्रदेश के शहरी विकास मंत्री Madan Kaushik ने शिवालिक नगर को सीवरेज व्यवस्था से जोड़ने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। उन्होंने एडीबी से सम्बन्धित योजना की समीक्षा बैठक के दौरान सीवरेज, पेयजल, ड्रेनेज सिस्टम, नगरीय ट्रांसपोर्ट व्यवस्था, सॉलिडवेस्ट पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में चालू और शेष कार्य के विषय की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाये। इस रिपोर्ट पर आगामी दिनों में दिल्ली में बैठक की जायेगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि देहरादून में सीवरेज कार्य में तेजी लाई जाये। उन्होंने कहा जिस प्रकार सौ प्रतिशत ओडीएफ का कार्य हो चुका है। उसी तरह सीवरेज कार्य किये जायें।
विधानसभा में समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुये नगर विकास मंत्री Madan Kaushik ने पूरा फोकस क्षे़त्र की व्यवस्थाओं को दुरस्त करने पर रखा। उन्होंने पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था पर निर्देश देते हुये कहा कि मांग और पूर्ति में संतुलन रखा जाये। जहाँ-जहाँ नये टयूबवैल और पाईप लाईन बिछानी है। इसकी सूची बना ली जाये। नगर में पर्याप्त पार्किंग सुविधा हो। देहरादून की पार्किंग व्यवस्था एमडीडीए करेगा। विक्रम स्टेंड, बस स्टेंड की व्यवस्था की जाये। ट्रांन्सपोर्ट व्यवस्था के अन्तर्गत सेंसर युक्त ट्रैफिक लाइट स्थापना के लिए प्लान तैयार कियक जाये। हल्द्वानी, कोटद्वार एवं रूड़की सॉलिड वेस्ट की व्यवस्था की जाये। इस अवसर पर उपाध्यक्ष एमडीडीए आशीष श्रीवास्तव, अपर सचिव एडीबीए चन्द्रेश यादव, सचिव एमडीडीए पीसीदुम्का सहित मुख्य अभियन्ता जल निगम भी थे।