Madan Kaushik ने करीब 17 करोड़ की योजना का किया लोकार्पण




Listen to this article

अनुराग गिरि।

देहरादून, उत्तराखण्ड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी, एडीबीए सहायतित योजना के अन्तर्गत राजपुर कॉरिडोर में 17.45 करोड़ रूपये परियोजना लागत की वर्षा जल संचयन, एकीकृत सौदर्यरीकरण का लोकार्पण शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने किया। इस अवसर पर विधायक खजानदास व गणेश जोशी उपस्थित थे। इस परियोजना में मार्निंग वाक, पार्क सीन, खुला वातावरण, सुन्दर दृष्य को विशेष ध्यान में रखा गया है। यहाँ पत्थर टाइल्स इत्यादि के कार्य किये गये हैं। पर्यावरण की स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा गया है। दिलाराम चौक से आगे मसूरी डायवर्जन पर किया गया कार्य पर्यटकों को आकर्षित करेगा।
इस अवसर पर सचिव शहरी विकास नितेश झॉ, कार्यक्रम निदेशक युयुएडीए चन्द्रेश यादव इत्यादि उपस्थित थे।