न्यूज 127.
बैसाखी के अवसर पर बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालु हर की पौड़ी पर पूजा-अर्चना और पवित्र स्नान कर रहे हैं। हरिद्वार में आज बैसाखी स्नान सम्पन्न हो रहा है। हरकी पैड़ी सहित तमाम घाटों पर श्रद्धालु गंगा में डुबकियां लगा रहे हैं। स्नान के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शनिवार से ही शुरू हो गया था।

सुबह ब्रहममुहुर्त से ही श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगानी शुरू कर दी। पुलिस प्रशासन ने स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए लेकर व्यापक प्रबंध किए हैं। इसके लिए पूरे मेला क्षेत्र को 40 सेक्टरों में बांटा गया है। एसपी सिटी को पुलिस व्यवस्थाओं का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि बैसाखी स्नान हरिद्वार के स्नान कैलेंडर के मुख्य स्नान पर्वों में से है। कुंभ के दौरान यह स्नान प्रमुख स्नान होता है। इस स्नान पर्व पर अखाड़े शाही स्नान करते हैं।

आज श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बरती जा रही है। पुलिस मुस्तैदी से अपने डयूटी प्वाइंट पर तैनात है। वाहनों की बढ़ती संख्या को देखकर ट्रैफिक पुलिस भी सभी चौराहों पर मुस्तैद है। जाम की समस्या से निपटने के लिए यातायात प्लान भी लागू किया गया है। प्रेमनगर आश्रम, सिंहद्वार पुल के नीचे भी जाम से निपटने के लिए पुलिस कर्मी तैनात किये गए हैं।