कोतवाली रानीपुर पुलिस 6 मकान मालिकों पर किया 60 हजार का जुर्माना




Listen to this article

न्यूज 127.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के आदेशानुसार आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के दृष्टिगत कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा रविवार को बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, कबाडियों, मोटर मैकेनिकों, गैराज में कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संदिग्धों के सत्यापन की कार्यवाही करते हुये लोगों को सत्यापन कराने के लिए जागरूक किया गया।

कोतवाली रानीपुर की पुलिस टीमों द्वारा रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत अलग- अलग स्थानों सलेमपुर, रामधाम कालोनी, टिहरी विस्थापित कालोनी में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, व घरेलू नौकरों, ठेली, फड़ वाले, कबाड़ियों, मोटर मैकेनिको आदि के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया।

टीमों द्वारा मौके पर अभियान के दौरान 40 लोगों का सत्यापन किया गया तथा बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर व बाहरी व्यक्तियो को रखने पर 6 मकान मालिकों का मौके पर पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये 60,000/रू0 के कोर्ट चालान किये गये।

पुलिस टीम में कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, उ0नि0 विकास रावत, अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल, हे0का0 गोपीचन्द शामिल रहे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। कार्रवाई से बचने के लिए सभी मकान मालिकों से अपील की गई है कि यदि वह अपने यहां कोई किरायेदार या नौकर रखते हैं तो उसका सत्यापन जरूर कराएं।