नवीन चौहान
हरिद्वार। लेडी डॉन पर पुलिस का शिकंजा बढ़ता ही जा रहा है। लेडी डॉन के एक गुर्गे को पुलिस जेल भेज चुकी है। जबकि दो गुर्गे पुलिस के रडार पर है। एक गुर्गे ने देहरादून जेल के बाहर से रंगदारी के लिये फोन किया था। जबकि दूसरा गुर्गा लेडी डॉन का सहयोगी है। लेडी डॉन की हर हरकतों पर पुलिस की नजर है। पुलिस ने लेडी डॉन के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटा लिये है। मामला रंगदारी को लेकर है।
गत दिनों रूड़की के एक व्यक्ति को रंगदारी देने के लिये धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने पीड़ित के केस में संजीदगी से जांच की जो ज्वालापुर की एक लेडी का नाम प्रकाश में आया। उक्त लेडी डॉन दबंगई से रंगदारी का धंधा चला रही है। उसने बाकायदा गुर्गे रखे हुये है। जो रंगदारी वसूलते है। पुलिस ने लेडी डॉन पर शिकंजा कसा तो उसने अपने गुर्गो के नाम उगल दिये। जिसके बाद पुलिस ने एक गुर्गे को जेल भेज दिया। जबकि दो गुर्गो को रडार पर ले लिया। जल्द ही पुलिस इसके गुर्गो और लेडी डॉन को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल देंगी।