नवीन चौहान
हरिद्वार। रंगेहाथों तेल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपियों की सिफारिश में सीएम आवास से लेकर कई दर्जन नेताओं के फोन आ गये। जबकि पूर्व विधायक ने तो थाने में ही डेरा डाल दिया। सभी नेता आरोपियों को छोड़ने की बात कर रहे है। आखिरकर डीजल चोरी करने वालों की सिफारिश में इतनी सिफारिशों से बहादराबाद पुलिस भी हैरत में पड़ गई है। थाना इंचार्ज फोन सुनसुन कर परेशान हो गये है। जबकि आरोपियों का एक साथी फरार है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बहादराबाद पुलिस को टेंकर से तेल चोरी होने की सूचना मिल रही थी। पुलिस को सूचना थी कि डिपो से डीजल भरकर चलने के बाद टेंकर चालक और कंडक्ट्रर रास्ते में डीजल निकालकर बेच देते है। बहादराबाद थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने समस्त पुलिस को अलर्ट कर दिया। शांतरशाह चौकी प्रभारी ठाकुर सिंह रावत ने शनिवार की शाम को
टेंकर न्ज्ञव्7.ब्ब्2728 चालक दानिश पुत्र जाकिर निवासी जकरिया मस्जिद के पास कोटला अम्बेहता देहात थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर यूपी व मॉर्डन किसान सेवा केंद्र मर्गुबपुर के मैनेजर आजाद पुत्र मुर्तजा नि भारापुर बहादराबाद को डीजल चोरी करते समय गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि टेंकर का कंडक्ट्रर सदाकत भाग निकलने में कामयाब रहा। इसी प्रकरण में मैनेजर की गिरफ्तारी करने के बाद बहादराबाद थाना प्रभारी मनोहर भंडारी पर फोन का सिलसिला शुरू हो गया। थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि सीएम आवास से लेकर करीब कई नेताओं के फोन आ गये है। बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके एक नेता ने भी आरोपियों की पैरवी की है।