दिन नि​कलते ही सड़कों पर उतरी हरिद्वार पुलिस, घर घर जाकर की पूछताछ




Listen to this article

न्यूज 127.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस रविवार की सुबह थानों से निकलकर सड़कों पर आ गई। सभी थानों की पुलिस ने पूरे जनपद में एक साथ चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।

कालोनियों में किराये पर रह रहे लोगों के सत्यापन के ​लिए यह अभियान शुरू किया गया है। पुलिस की टीमें अपने अपने क्षेत्रों में गली मोहल्लों में पहुंची और लोगों के घरों पर दस्तक देकर सत्यापन किया।

इस दौरान पुलिस टीमों ने ठेली लगाकर सड़कों के किनारे फल सब्जी बेच रहे लोगों का भी सत्यापन किया। जिन लोगों ने अपना सत्यापन नहीं करा रखा था उनका पुलिस एक्ट में चालान किया गया।

ऐसे मकान मालिक जिन्होंने अपने यहां रखे किरायेदार का सत्यापन नहीं कराया था उनके भी पुलिस एक्ट में चालान कर जुर्माना की कार्रवाई की गई। पुलिस टीमों ने सभी मकान मालिकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने यहां किरायेदार को रखने पर उसका पुलिस सत्यापन जरूर कराएं।