न्यूज 127.
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि आतंकियों का नापाक एजेंडा नहीं होगा कामयाब। इस हमले में बड़ी संख्या में पर्यटकों के मारे जाने की सूचना सामने आ रही है। हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
वहीं दूसरी ओर पहलगाम में आतंकियों के हमले के बाद का वीडियो सामने आया है। वीडियो में लोग खून से सने और दर्द से कराहते दिख रहे हैं। वीडियो में चश्मदीदों ने अपना दर्द बयां किया है, वीडियो में एक महिला ने रोते हुए बता रही है कि आतंकवादियों ने मजहब पूछकर पति को गोली मार दी।