अभाविप ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में किया प्रदर्शन, शहीदों को श्रद्धांजलि




Listen to this article


न्यूज127
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) हरिद्वार की नगर इकाई ने शंकर आश्रम चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री मनीष राय ने कहा कि “आतंकवाद मानवता के विरुद्ध एक गंभीर अपराध है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है। सरकार को चाहिए कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि रखे।”
शंकर आश्रम पर आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रांत SFS कार्य प्रमुख डॉ रितेश वशिष्ठ ने कहा कि “हमारे देश के निर्दोष हिंदू नागरिकों पर हमला देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने वाला कृत्य है। विद्यार्थी परिषद इस कायराना हरकत की घोर निंदा करती है और समूचे देशवासियों से आह्वान करती है कि वे एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े हों।”
वहीं उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में अभाविप कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और ‘भारत माता की जय’, ‘शहीदों अमर रहो’ जैसे नारों से माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
प्रदर्शन में शामिल होने वाले प्रांत SFS कार्य प्रमुख डॉ रितेश वशिष्ठ, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पीयूष मलिक, सौरभ शर्मा, आदित्य,वैशाली, अच्युतांश डिमरी, प्रांजल शर्मा, आयुष खंतवाल, संतोष आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।