- 12 घंटे में खंगाले 160 सीसीटीवी कैमरे, सकुशल बरामद हुआ बच्चा
न्यूज 127.
अचानक लापता हुए एक आठ साल के बच्चे को आखिर हरिद्वार पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद सकुशल बरामद कर लिया। बच्चे को बरामद करने के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस के इस कार्य की माता पिता ने सराहना की है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर में मोहन सिंह निवासी झुग्गी झोपड़ी रोडीबेलवाला थाना कोतवाली नगर हरिद्वार ने सूचना दी कि उनका 08 वर्षीय बेटा सुबह घर से कही चला गया है और काफी तलाशने के बाद भी नही मिल रहा। आसपास की सभी जगह खोजने पर भी बच्चे के न मिलने पर परेशान परिजनों ने सिटी हरिद्वार कोतवाली पुलिस को अपनी समस्या बताई।
बच्चे के गायब होने की जानकारी मिलते ही एक्टिव हुई पुलिस टीम ने रोडीबेलवाला क्षेत्र से लेकर जगह -जगह करीब 160 सीसीटीवी कैमरे चैक करने के साथ ही मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी बच्चे के संबंध में जानकारी साझा करते हुए मदद मांगी गई। लगातार प्रयासों के पश्चात गुमशुदा नाबालिक बच्चा सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सपुर्द किया गया। बच्चे की सकुशल बरामदगी करने पर बच्चे के परिजनों व स्थानीय जनता द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्ति किया गया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, उ0नि0 चरण सिंह, कानि0 राकेश, का0 सुनील असवाल मौजूद रहे।