न्यूज 127
वन विभाग की टीम एक मीट की दुकान में छापेमारी कर वहां पिंजरें में बंद तोते बरामद किये। ये सभी तोते प्रतिबंधित प्रजाति के थे। इस मामले में वन विभाग की टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार प्रभागीय वनाधिकारी, हरिद्वार वन प्रभाग के निर्देशन में वन विभाग की टीम ने 24.04.2025 को हरिद्वार वन प्रभाग की रूड़की रेंज के अन्तर्गत ग्राम माहिग्राम निकट मच्छी मौहल्ला में मीट की दुकान पर प्रतिबन्धित तोतों को पिंजरों में बन्द करने पर शोयब पुत्र सलाउद्दीन निवासी ग्राम माहिग्राम निकट मच्छी मौहल्ला थाना- गंगनहर रुड़की जिला हरिद्वार एवं सारिक पुत्र वली मौहम्मद निवासी ग्राम माहिग्राम निकट मच्छी मौहल्ला थाना गंगनहर रूड़की जिला हरिद्वार को पकड़ा गया।
अभियुक्त शोयब की दुकान से 24 Rose ringed parakeet तथा 04 Alexandrine parakeet व अभियुक्त सारिक की दुकान से 06 Rose ringed parakeet, कुल 34 प्रतिबन्धित प्रजाति के तोते बरामद किये गये। अभियुक्तगणों के विरूद्ध भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 (संशोधित 2022) की धारा 2 (16), 9, 39 एवं 49, 50 तथा 51 के तहत केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों को जिला कारागार हेतु निरूद्ध किया गया है।
गठित टीम के सदस्य-
सुनील बलूनी, उप प्रभागीय वनाधिकारी रूड़की, विनय राठी, वन क्षेत्राधिकारी रूड़की रेंज, मनोज भारती, उपराजिक वन सुरक्षा बल रूड़की, आशुतोष निम, वन दरोगा, योगेश कुमार, वन आरक्षी, इकरार अली, वन आरक्षी, सौरभ सैनी, वन आरक्षी, कु० नेहा पाल, वन आरक्षी एवं गजराज सिंह, सम्मिलित थे।