न्यूज 127.
बीए की पढ़ायी कर रही एक छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। उसके पास मिले सुसाइड नोट में अपनी मौत की वजह मानसिक तनाव लिखा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा की गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में BA में स्टडी कर रही कानपुर के किदवई नगर की वंशिका ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत की वजह टेंशन लिखी है।
वंशिका विश्वविद्यालय में ज्यादातर अकेले व गुमसुम रहती थी। उसका कक्षा की दूसरी छात्राओं के साथ ज्यादा मेलजोल नहीं था। पुलिस जांच में सामने आया है कि वह अपनी कक्षा की छात्राओं से ज्यादा बात नहीं करती थी। ज्यादा समय अकेले ही गुजारती थी।
पिछले करीब डेढ़ महीने से उसने अपने साथियों के साथ बातचीत करना बिल्कुल बंद ही कर दिया था। पूछे जाने पर भी वह किसी से बात नहीं करती थी। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि छात्रा मानसिक अवसाद की शिकार हो गई थी। सूत्रों की मानें तो छात्रा ने सुसाइड नोट में खुद से खुश न होने की बात लिखी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।