न्यूज 127.
चारधाम यात्रा को हरी झंडी दिखाने आए संयुक्त निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार को ट्रैवल कारोबारियों ने खूब खरी खोटी सुनाई। चारधाम यात्रा के आन पंजीकरण में श्रद्धालुओं की सीमित संख्या को लेकर ट्रैवल कारोबारी खासे नाराज है। जिसके चलते उनकी तमाम बुकिंग कैंसिल हो चुकी है। वाहन खाली पार्किंग में खड़े है। जबकि शासन स्तर पर ट्रैवल कारोबारियों की समस्याओं पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।

उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रही है। श्रद्धालुओं की समुचित व्यवस्था के दावे कर रही है। लेकिन वास्तविकता यह है कि हरिद्वार में श्रद्धालुओं की खासी कमी देखने को मिली। यात्रा के पहले दिन ही अपेक्षा से भी बेहद कम यात्री देखने को मिले। जिसके चलते ट्रैवल कारोबारी शासन और सरकार से खासे नाराज है। ट्रैवल कारोबारी शासन के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाना चाहते है। लेकिन उनकी बात कोई सुनने को तैयार नही है। इसी बात का गुस्सा ट्रैवल कारोबारियों ने संयुक्त निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार पर निकाला।

ट्रैवल कारोबारी विजय शुक्ला ने कहा कि पर्यटन प्रदेश में पर्यटन के हितों की रक्षा के लिए पर्यटन विभाग को कार्य करना चाहिए। उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में पर्यटन बड़ी भूमिका निभाता है। छह माह इंतजार के बाद यात्रियों के हरिद्वार आने का समय है। ऐसे समय में पंजीकरण की बाध्यता के चलते यात्री नही आ रहे है। आफ लाइन पंजीकरण की व्यवस्था में बाध्यता हटा दी जायेगी तो पर्यटन कारोबार में रौनक आयेगी। संयुक्त निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार किसी तरह वहां से निकले और उनकी समस्या पर व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया।



