ठसका गांव के ले.ज.अजय कुमार सिंह चौहान (से.नि.) बने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषद के सदस्य




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तराखंड के मंगलौर क्षेत्र के गाँव ठसका के लिए अत्यंत गौरव शाली बात है कि इस गांव के बेटे ले.ज.अजय कुमार सिंह चौहान (सेवानिवृत्त) को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषद (एनएसएबी)का सदस्य बनाया गया है।

अजय सिंह चौहान वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर अमर सिंह के सुपुत्र हैं। वर्तमान में ये परिवार रुड़की में रहता है। इस समय जब भारत सरकार और सैन्य बल आतंकवाद एवं उसके सरपरस्तों की कमर तोड़ने में युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं, ऐसे समय में गाँव ठसका के लिए यह गौरव की बात है। सेना में ले.ज. रहते उन्होंने अनेक वीरता पुरुस्कार व सम्मान प्राप्त करने के साथ ही एक बेहद ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ व जाबांज अफसर की छवि स्थापित की। बीते दिवस ही उन्होंने उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की है। अजय कुमार सिंह चौहान (से.नि.) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषद (एनएसएबी) के सदस्य नियुक्त किए जाने पर पूरे क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है।