धूमसिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मजदूरों को किया गया सम्मानित




Listen to this article

न्यूज 127.
धूमसिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल सीतापुर में मजदूर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मजदूरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर मुकुल चौहान ने कहा कि हम उन सभी मेहनतकश लोगों का सम्मान करते हैं, जिनके बिना हमारा समाज नहीं चल सकता।

मुकुल चौहान ने कहा कि यह दिन हमें यह समझने का अवसर देता है कि श्रमिक केवल वे लोग नहीं हैं जो किसी कारख़ाने में काम करते हैं, बल्कि यह वे लोग भी हैं जो हमारे घरों के बाहर, सड़कों पर सफाई करते हैं, हमारे खेतों में काम करते हैं, और हमारी दैनिक ज़रूरतों को पूरा करते हैं। उनकी मेहनत का हमारे जीवन में कितना बड़ा योगदान है, यह हम कभी नहीं समझ सकते, जब तक हम उनके साथ मिलकर काम न करें।

मजदूरों का जीवन बहुत कठिन होता है। लेकिन इसके बावजूद, वे बिना किसी शिकायत के अपने परिवार की भूख मिटाने के लिए मेहनत करते हैं। उनके इस संघर्ष और समर्पण का हम क्या मूल्य दे सकते हैं? श्रमिकों का योगदान हमारे समाज के हर पहलु में है। फिर भी, हम कभी-कभी उन्हें भूल जाते हैं। यह मजदूर दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हमें उन्हें न केवल सम्मान देना चाहिए, बल्कि उनके अधिकारों की रक्षा भी करनी चाहिए।

कभी हम सोचते हैं, जब हम स्कूल जाते हैं, तो कौन हमारे लिए यह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराता है? हम उस बुनियादी ढांचे को कैसे मानते हैं जो हमारी शिक्षा को सुदृढ़ करता है? यही वे श्रमिक हैं जो हमारे लिए यह सब करते हैं। मजदूर दिवस पर हमें यह याद रखना चाहिए कि उनके बिना यह सब असंभव होता।

आज धूम सिंह मेमोरियल विद्यालय के प्रांगण में श्रमिक दिवस पर प्रधानाचार्या साधना भाटिया द्वारा मजदूरों को सम्मानित किया गया एवं उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की तथा यह संकल्प लिया कि हम उनके अधिकारों की रक्षा करेंगे और उनके साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करेंगे।