शराब पीकर लापरवाही से गाड़ी चलाना पड़ा भारी




Listen to this article

न्यूज 127.
कोतवाली नगर पुलिस ने एक वाहन चालक को चेकिंग के दौरान रोक कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जबकि उसकी गाड़ी को सीज कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक रात्रि में एक स्कार्पियों गाड़ी का चालक भीमगौडा से जसवन्त घाट की तरफ काफी तेजी व लापरवाही से चलाते हुए आ रहा था। जिससे आमजन को हानि व दुर्घटना की संभावना बनी थी।

इसकी सूचना अविलम्ब चौकी हरकी पौडी को दी गयी। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कांगडा घाट पर बैरियर लगाकर उक्त वाहन को रोका गया व चालक को वाहन से नीचे उतारा तो चालक शराब के नशे में प्रतित हो रहा था। चालक का मौके पर ही एल्कोमीटर से श्वास परीक्षण किया गया तो परीक्षण में शराब की पुष्टि पायी गयी।

चालक को चौकी प्रभारी हरकी पैडी द्वारा मौके पर ही पकड़ते हुए वाहन को सीज किया गया एंव चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। साथ ही दो लोगों के विरुद् 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।