न्यूज 127.
नीट परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने परीक्षा ड्यूटी में तैनात फोर्स को ब्रीफ किया और दिशा निर्देश जारी किये। शाम को सभी होटलों में चेकिंग अभियान चलाया गया। एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 04/05/25 को होने वाली NEET परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए परीक्षा ड्यूटी में लगे फोर्स को पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में ब्रीफ किया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी परीक्षा केंद्रो को 5 जोन एवं 9 सेक्टर में विभाजित करते हुए एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा को नोडल अधिकारी किया गया नियुक्त किया गया है।

परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात करने के साथ साथ समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में परीक्षा के दौरान भ्रमण शील रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक पुलिसकर्मी निर्धारित समय पर अपने अपने ड्यूटी स्थल पर पहुँच जाएगे। पुलिस बल अपने अधिकार क्षेत्र के अंदर परीक्षा केंद्र और उसके आसपास के क्षेत्रों में व्यवस्था बनाए रखेंगे। उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लगभग 200 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।




