न्यूज 127
प्रेमिका की मौत के बाद भी उनका प्यार कायम रहेगा। प्रेमी ने फैसला लिया है कि उसकी प्रेमिका की भले ही मौत हो गई हो लेकिन अब वह भी ताउम्र कुंवारा ही रहेगा। प्रेमी के इस फैसले के हर कोई चर्चा कर रहा है।
एक ओर जहां प्यार में लोगों को धोखा मिल रहा है, वहीं पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आयी इस खबर ने सबको चौंका दिया है। यहां एक प्रेमी ने अपनी मृत प्रेमिका की अंतिम विदाई से पहले उसकी मांग में सिंदूर भर कर उसे अपनी पत्नी बना लिया और आजीवन अविवाहित रहने का फैसला कर लिया।
मीडिया रिर्पोट के अनुसार हावड़ा की रहने वाली 23 वर्षीय मौली मंडल और सागर बारिक कई सालों से प्रेम संबंध में थे। साल 2023 में मौली बीमार हो गई, डॉक्टरों ने उसे कैंसर बता दिया। कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में उसका इलाज शुरू हुआ। सर्जरी और कीमोथेरेपी के बाद वह ठीक हो रही थी और दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे। लेकिन अचानक करीब तीन महीने पहले मौली फिर से बीमार हो गई। इस बार काफी प्रयासों के बावजूद डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके, दो मई को उसने अस्पताल में अंतिम सांस ली।
मौली की मौत के बाद भी सागर के दिल में बसा उसका प्यार कम नहीं हुआ। सागर ने अपनी मृत प्रेमिका के अंतिम संस्कार से पहले उसकी मांग में सिंदूर भरकर शादी की और वहां मौजूद सभी रिश्तेदार और परिवार के लोगों के बीच जीवन भर अविवाहित रहने का संकल्प ले लिया। सागर और मौली के इस प्यार के चर्चे अब हर जुबान पर हैं।