ias savin bansal: डीएम सविन बसंल और SSP अजय सिंह ने मॉक ड्रिल को लेकर क्या कहा




Listen to this article

न्यूज 127.
जिलाधिकारी सविन बसंल और एसएसपी अजय सिंह ने बुधवार को रा​जधानी देहरादून में होने वाली सुरक्षा मॉक ड्रिल को लेकर बैठक की। इस बैठक में सेना, अर्द्वसैनिक बल, सिविल डिफेंस के वार्डन, वॉलिंटियर्स और आईआरस सिस्टम से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मॉक ड्रिल को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।

गृह मंत्रालय भारत सरकार और मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में नागरिक सुरक्षा के तैयारियों के सुदृढीकरण के लिए 07 मई 2025 को सायं 4 बजे जनपद देहरादून के अंतर्गत 5 स्थानों पर मॉक ड्रिल होगी। मॉक ड्रिल के दौरान धारा पुलिस चौकी, ब्लाईंड स्कूल राजपुर रोड़, लख्खीबाग पुलिस स्टेशन, जिलाधिकारी परिसर क्लैक्ट्रेट देहरादून, आईएसबीटी, आराघर पुलिस चौकी में सायरन/हूटर बजा कर लोगों का सतर्क किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि हवाई हमले के दौरान सतर्कता बरतने एवं बचाव के लिए यह मॉक अभ्यास आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सिविल डिफेंस सहित आईआरएस सिस्टम को सक्रिय रखना तथा संभावित आपदा बाहरी आक्रमण के दौरान किस प्रकार सुरक्षा के उपाय किये जाने हैं इसके लिए जनमानस/नागरिकों जागरूक करना है।