नवीन चौहान, हरिद्वार। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो चचेरे भाईयों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों लोग सिडकुल की कम्पनी में रात्रि ड्यूटी में जा रहे थे। घटना हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर हुई। पथरी थाना प्रभारी दीपक सिंह कठैत ने बताया कि कटारपुर निवासी सानी उम्र 23 वर्ष पुत्र धर्मवीर व रोहित उम्र 22 वर्ष पुत्र धर्मपाल निवासी गांव भिक्कमपुर थाना पथरी के रहने वाले थे। दोनों लोग सिडकुल की एक कम्पनी में काम करते थे। देर रात्रि जब दोनों ड्यूटी पर जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। जिससे दोंनो की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।
सड़क दुर्घटना में दो भाईयों की मौत, जानिए पूरी खबर




