न्यूज127
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों को जानने के लिए उत्सुकता बनी हुई है। बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को रिजल्ट की प्रतीक्षा है। बच्चों के इंतजार की घड़िया पूरी हो चुकी है। अगले 48 घंटों के भीतर रिजल्ट आपके सामने होगा। साल 2024 की बात करें तो 13 मई को 12वीं और 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए थे। सीबीएसई ने रिजल्ट घोषित करने की कमोवेश सभी तैयारी पूरी कर ली है। जिसके बाद बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिलेगी।
पिछली बार यानि साल 2024 में 13 मई को रिजल्ट घोषित किया गया था। संभावना है कि इस बार भी 13 मई को ही रिजल्ट घोषित किया जायेगा। हालांकि सीबीएसई की ओर से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नही दी गई है।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जानने के लिए छात्रों और अभिभावकों के बीच उत्सुकता बनी हुई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अभी तक 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट की आधिकारिक तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है। फिर भी, पिछले वर्षों के आधार पर उम्मीद की जा रही है कि परिणाम 12 मई से 15 मई 2025 के बीच जारी किए जा सकते हैं। परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपना स्कोर सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों पर देख पायेंगे।
सीबीएसई रिजल्ट 2025: बच्चों के इंतजार की गिनती खत्म, ये रहा परिणाम

