न्यूज127
ज्वालापुर कोतवाली की कमान संभालने के बाद कोतवाल अमरजीत सिंह सड़कों पर उतर गए। पहले असामाजिक तत्वों की सूची का अवलोकन किया और गुंडा तत्वों पर नजर बनाकर रखने के निर्देश दिए। उनके बाद खुद सड़कों पर उतर गए और कानून व्यवस्था का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले दो पहिया वाहन चालकों को पकड़कर चालान थमा दिए। पुलिस को सड़कों पर देखने के बाद जनता में खुशी दिखाई दे रही है। महिलाओं को सुरक्षा का एहसास नजर आ रहा है।

बीते कुछ दिनों में ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में सड़कों पर गुंडागर्दी दिखाई दी। बीती रात सराय में युवकों ने दुस्साहस दिखाया और सड़कों पर लाठियां भांजी। हालांकि रानीपुर मोड़ पर अभिनव चौधरी से मारपीट करने का मामला और तमंचे की बट से मारने के मामले की प्रवृत्ति निजी रही। लेकिन आरोपियों के दुस्साहस की पराकाष्ठा नजर आई। दूसरा मामला ज्वालापुर के सराय में हुआ जहां युवकों ने एक दूसरे पर खूब लाठियां भांजी और तमंचे लहराए।
पुलिस ने इन दोनों ही मामलों में तत्परता दिखाई और आरोपियों को दबोचकर कानून का सबक सिखाया। लेकिन ऐसी वारदात की पुर्नावृत्ति ना हो इसके लिए पुलिस की मुस्तैदी बहुत जरूरी है। इसी के चलते कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह सड़कों पर खुद उतर चुके है।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि रात्रि गश्त और दिन में पुलिस का क्षेत्रों में भ्रमण प्रभावी तरीके से कराया जायेगा। चेतक पुलिस की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है। पीड़ितों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आर्यनगर चौक पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। दर्जनों चालान कर दिए गए है। यातायात नियमों का उल्लघंन बर्दाश्त नही किया जायेगा। असामाजिक तत्वों की कुंडली खंगाली जा रही है।