खुले में पेशाब करने पर हरिद्वार डीएम दीपक रावत ने काटा चालान, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

अनुराग गिरी 

हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता वीएस तौमर के ड्राईवर संतोश को कलक्ट्रेट के मैन गेट की दीवार पर खुले में पेशाब करते हुए पकड़ा। जिलाधिकारी ने खुले पेशाब करने पर ड्राईवर संतोश का 150 रूपये का चालान काटकर के निर्देश हेड शिव शंकर मिश्रा को दिये। साथ ही ड्राईवर संतोष को कड़ी फटकार लगाते हुए हिदायत दी कि आईन्दा उसके द्वारा इस प्रकार की शर्मनाक हरकत से सरकारी सम्पत्ति को गन्दा न किया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि कलक्ट्रेट परिसर में सुलभ शौचालय की व्यवस्था के साथ ही परिसर में स्थित विभिन्न सभागारों व कार्यालयों के समीप शौचालय बनाये गये हैं ताकि कलक्ट्रेट में आने वाले हर व्यक्ति द्वारा शौचालय का प्रयोग किया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद में पान पीक से सरकारी ईमारतों व दीवारों को गन्दा करने वाले, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले एवं पॉलीथीन का प्रयोग करने वाले लोगों के विरुद्ध भी इसी प्रकार दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाती रहेगी।
जिलाधिकारी ने जनपद की जनता से अपील की है कि खुले में शौच न किया जाय, न ही पान पीक से सरकारी ईमारतों का गन्दा किया जाय, न ही सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान किया जाय और न ही पॉलीथीन का प्रयोग किया जाये। जनपद को स्वच्छ बनाने में सभी जनपदवासी अपना योगदान दे।