न्यूज 127.
चारधाम यात्रा के मध्यनजर हरिद्वार पुलिस एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। बस्तियों में जाकर लोगों के सत्यापन किये जा रहे हैं। फड रेहड़ी ठेली लगाने वालों की भी पुलिस चेकिंग के दौरान जांच पड़ताल कर रही है। मकान मालिकों को स्पष्ट निर्देश है कि जो भी किरायेदार रखों पहले उसका पुलिस सत्यापन जरूर कराओ। ऐसे में सत्यापन न कराने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा चारधाम यात्रा के मध्यनजर जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्ति व होटल ढाबों में कार्य करने वाले व्यक्तियों/ बाजारों में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों /फड़ फेरी व वाहनों की गहनता से चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिनके अनुपालन में बुग्गावाला पुलिस द्वारा बुग्गावाला क्षेत्रान्तर्गत क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला के नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक बुग्गावाला मय पुलिस टीम द्वारा सत्यापन अभियान चलाकर बिना सत्यपान के थाना क्षेत्र में रह रहे वाहरी व्यक्ति, किरायेदार, फड़ फेरी गैराज में कार्य करने वाले व बाजारों में घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही व बॉर्डर चेकिंग की गयी दौराने कार्यवाही निम्न व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी ।
अभियान के दौरान पुलिस ने 85 व्यक्तियों के सत्यापन किये। इस दौरान 10 चालान 81 पुलिस एक्ट में किये गए 2500/- संयोजन शुल्क वसूला गया। सात चालान 83 पुलिस एक्ट में करते हुए 70 हजार रुपये का जुर्माना किया गया।