न्यूज127
चारधाम यात्रा के मुख्य द्वार हरिद्वार में तीर्थ यात्रियों का आने का सिलसिला तेज हो चुका है। लाखों की संख्या में पर्यटक और आस्थावान श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे है। ऐसे में देश में अचानक कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में बढोत्तरी हुई है। जिसके चलते यात्री बाहुल्य हरिद्वार में कोरोना संक्रमण के खतरे की रोकथाम के लिए जिला चिकित्सा प्रशासन सतर्क है। कोरोना संक्रमण के आक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह पूरी सावधानी बरत रहा है। जिला चिकित्सालय में मरीजों की देखभाल के लिए समुचित प्रबंध कर लिए गए है।
देश में कोरोना संक्रमण के केस मिलने के बाद से उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है। स्वास्थ्य सचिव आर राजेश की ओर से पहले ही एडवायजरी जारी की जा चुकी है। ऐसे में पहाड़ों के मसूरी उप चिकित्सालय में कोविड जांच की तैयारी पूरी कर ली गई है। आइसोलेशन वार्ड, जांच किट तक रखी गई है।
जबकि यात्रियों के प्रवेश द्धार हरिद्वार में चिकित्सा विभाग सतर्क हो चुका है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरके सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे की रोकथाम के लिए समुचित प्रबंध किए गए है। मरीजों की देखभाल और इलाज की पर्याप्त सुविधा है।
सचिव स्वास्थ्य आर राजेश ने बताया कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कोई खतरा नही है। बुखार, जुखाम के मरीज है। सुरक्षा के दृष्टिगत व्यवस्था की गई है। सभी जनपदों के लिए मुख्य चिकित्साधिकारियों को सतकर्ता बरतने के लिए निर्देशित किया गया है।
कोरोना संक्रमण के आक्रमण को रोकने के लिए हरिद्वार प्रशासन सतर्क, एडवायजरी जारी





