होमगार्ड के साथ मारपीट करने वाले युवक को पुलिस ने​ सिखाया सबक




Listen to this article

न्यूज 127.
चार धाम यात्रा में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए विभिन्न चौराहों पर पुलिस जवान व होमगार्ड के जवान नियुक्त किए गए हैं। 24 मई को मंगलोर नहर पुल पर तैनात होमगार्ड निर्दोष के साथ एक स्कार्पियों कार चालक ने अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर सबक सिखाया।

पुलिस के मुताबिक नहर पटरी रुड़की की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो के चालक को दूर से होमगार्ड द्वारा इशारा किया तो स्कार्पियो सवार को ये बात नागवारा गुजरी। चालक ने होमगार्ड जवान के साथ अभद्रता, गाली-गलौच व मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा डाली।

प्रकरण के संबंध में कोतवाली मंगलौर में अभियोग पंजीकृत कर मौके से आरोपी अमित सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी नारसन खुर्द को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। स्कॉर्पियो को मोटर वाहन अधिनियम में सीज किया गया

पुलिस टीम-
1- उपनिरीक्षक चित्रगुप्त
2- अपर उपनिरीक्षक गजपाल राम
3- हेड कांस्टेबल श्यामबाबू
4- कांस्टेबल मोहन पवार

  1. अन्य यातायात कर्मी