न्यूज127
गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलाधिपति एसके आर्य जल्द अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। आर्य समाज की तीनों आर्य प्रतिनिधि सभाओं ने सहमति बनाकर उद्योगपति एसके आर्य को सर्वसम्मति ने कुलाधिपति नियुक्त किया है।
आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली के महामंत्री विनय आर्य ने बताया कि एसके आर्य को कुलाधिपति नियुक्त किया गया है। जल्द ही वह गुरूकुल कांगड़ी पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे और वहां की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में अपना योगदान देंगे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी से तीनों आर्य प्रतिनिधि सभाओं के प्रतिनिधियों ने शिष्टाचार मुलाकात की और उनकी नियुक्ति के संबंध में जानकारी दी है। हालांकि एसके आर्य जी के बाहर होने के चलते मुलाकात के समय नही पहुंच पाए। केंद्रीय मंत्री जी से हमारा समय निर्धारित हो चुका था। इसीलिए तीनों सभाओं के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की।
गुरूकुल कांगड़ी के नव नियुक्त कुलाधिपति एसके आर्य जल्द करेंगे कार्यभार ग्रहण




