डीएम कर्मेंद्र सिंह ने पीने के पानी में गंदगी पाए जाने पर दिए जांच के आदेश




Listen to this article


न्यूज127
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने पीने के पानी में गंदगी पाए जाने की शिकायत पर पेयजल विभाग को जांच करने के आदेश दिए है। इसी के साथ शुद्ध पेयजल की आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए है। जिला पंचायत सभागार में सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी की अध्यक्षता और जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह व मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की उपस्थिति में बोर्ड बैठक में यह निर्देश जारी किए गए।
हरिद्वार जिला पंचायत सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने जन समस्याओंं को प्रमुखता से उठाया। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ​अलग प्रकार की समस्या होती है। बिजली, पानी, सड़क, नाली की समस्याओं को गंभीरता से देखना चाहिए और उनका निदान होना चाहिए। गर्मियों के मौसम में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होनी चाहिए। नारसन क्षेत्र के सदस्य जितेंद्र ने पेयजल को पीने योग्य नही बताया तो तत्काल जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकता पर जांच कराने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि पानी की जांच कराई जाए और शुद्ध पेयजल की आपूर्ति बहाल की जाए।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ने ग्रामीण क्षेत्रों में पथ प्रकाश की व्यवस्था को दुरूस्त करने और सड़क के निर्माण कार्यो में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात की।
बैठक में ​ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यो को लेकर लोक​ निर्माण विभाग, जल निगम, जल संस्थान, विद्युत विभाग, उरेडा व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देश जारी किए गए। जिला पंचायत क्षेत्रों में देवतुल्य जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता से कराने का निर्णय किया गया है। बैठक में जिला पंचायत सदस्य व तमाम ब्लाक प्रमुख उपस्थित रहे।